मंगलवार, 25 अप्रैल 2017

Book Cover of the Day(किस मी डेडली)

 शुरुआत में मैंने ये निर्णय लिया था कि मैं हर दिन एक पल्प नावेल का कवर इधर पोस्ट करते रहूँगा। कुछ दिनों तक ऐसा चलता रहा लेकिन अब ऐसा रोज करना मुमकिन नहीं लग रहा है। इसलिए जिस दिन कोई ऐसा कवर दिख गया जिसे मैं समझता हूँ कि साझा करना जरूरी है उसे मैं उस दिन साझा कर लूँगा।

आज जिस कवर को मैं आपने समक्ष लेकर आया हूँ वो एक थीम पे बेस्ड है। मिक्की स्पिलेन के किरदार माइक हैमर के उपन्यासों को इस थीम के आवरण के साथ ओरियन ने प्रकाशित किया है। इन कवर्स ने मुझे अपनी तरफ काफी आकर्षित किया है और मुझे पूरी उम्मीद है कि इस साल मैं सारे उपन्यास ले लूँगा। वैसे भी माइक हैमर के उपन्यास मैं काफी दिनों से पढ़ना चाह रहा था। इन कवर्स ने इस इच्छा को और बढ़ा दिया है।


आपका इसके विषय में क्या ख्याल है ?

जिसने भी इन्हे बनाया है वो तारीफ के हकदार हैं। 

शुक्रवार, 14 अप्रैल 2017

Book Cover of the Day(बॉडीगार्ड)

शीर्षक :  बॉडीगार्ड
लेखक : टाइगर

कवर को अगर देखें तो इसमें एक लड़की बनी हुई है जिसके मुँह से खून निकल रहा है। एक फौजी सा दिखने वाला किरदार है। एक किरदार आँखों में चश्मा लगाए और बन्दूक थामे खड़ा है। उसके इलावा एक फेल्ट हैट में भी साया है। इन किरदारों का कहानी से क्या लेना देना है ये तो मुझे नही पता। लेकिन ये सब किरदार और शीर्षक मिलकर एक जिज्ञासा सी मन में उत्पन्न करते हैं। आपका क्या ख्याल है?


गुरुवार, 13 अप्रैल 2017

Book Cover of the Day(खूनी खेल)


शीर्षक : खूनी खेल
लेखक : एस सी बेदी

राजन इक़बाल अपनी तरह की शायद पहले ही किरदार थे। वो किशोर थे जो कि जासूसी करते थे। इस पेशे में होने के कारण खतरों से दो दो हाथ करना उनके लिए सामन्य बात थी। ऐसे वक्त में जब जासूसी उपन्यास केवल वयस्कों के लिए लिखे जा रहे थे तब एस सी बेदी के ये उपन्यास बच्चों को ध्यान में रख कर लिखे गये थे। कवर की आप बात करें तो कवर में किरदार भारतीय न लगकर पश्चिमी लग रहे हैं। कवर मुझे खूबसूरत लग रहा है। मैंने इस उपन्यास को नहीं पढ़ा है तो ये बताने में असमर्थ हूँ कि क्या कहानी के अनुरूप है या नहीं है।


बुधवार, 12 अप्रैल 2017

Book Cover of the Day(दुल्हन एक रूपये की)

शीर्षक : दुल्हन एक रूपये की
लेखक : केशव पंडित

केशव पंडित के उपन्यासों के कवर के इलावा पाठकों की रूचि जगाने के लिए उसके शीर्षक भी चौकाने वाले बनाये जाते हैं। आजकल इन्टरनेट के जमाने में न्यूज़ वेबसाइट्स जब इस विधा का प्रयोग करते हैं तो उसे क्लिक बैट कहा जाता है। उस वक्त उपन्यास  के लिए कवर के इलावा शीर्षक भी ग्राहकों का रुझान अपनी तरफ मोड़ने का हथियार थे।

अब इसी उपन्यास के शीर्षक को देख लीजिये। अगर आप एक बार पढेंगे तो आपके मन में कहानी को लेकर एक कोतुहल तो जागेगा ही। आप इसे उठाएंगे और ये जानना चाहेंगे कि आखिर इस एक रूपये की दुल्हंन का क्या राज है? क्यों है न?

मंगलवार, 11 अप्रैल 2017

Book Cover of the Day(कम इजी गो इजी )





शीर्षक : कम इजी गो इजी
लेखक : जेम्स हेडली चेज़

जेम्स हेडली चेज़ थ्रिल्लर्स लिखा करते थे। और इनके उपन्यासों में प्रयोग किये जाने वाले कवर भी बेहतरीन होते थे। ऊपर लिए कवर को ही ले लें। इसमें एक व्यक्ति कुर्सी पे बैठा है और उसके हाथ में एक पिस्तौल है। सामने एक लड़की खड़ी है जिसे देख कर लग रहा है कि उसे जबरदस्ती खड़ा किया गया है। लेकिन उसके हाव भाव दर्शाते हैं कि उसे काबू करना आसान न होगा।

जेम्स हेडली चेज के उपन्यास बेहतरीन तो होते ही हैं लेकिन इनकी एक और खासियत मेरे लिए है। मुझे ये याद नहीं रहता कि किस उपन्यास को मैं पढ़ चुका हूँ। टाइटल सुनकर तो  मैं बता ही नहीं सकता। हाँ, जब उपन्यास आधा पढ़ लेता हूँ तो ध्यान आता है कि ये तो पढ़ा हुआ है। ये भी एक अच्छा अनुभव होता है क्योंकि आप इस कारण एक उपन्यास का कई मर्तबा आनंद उठा सकते हैं। इसी उपन्यास को ले लें। गुडरीड के हिसाब से मैंने इसे अगस्त दो हज़ार बारह में पढ़ा था लेकिन अभी मुझे कुछ आईडिया नहीं है कि उपन्यास किस विषय में है? दुबारा पढूंगा तो दुबारा आंनद ले पाऊँगा।

आपका क्या ख्याल है? आपके साथ भी ऐसा होता है कि उपन्यास पढ़कर भूल जाएँ कि उस शीर्षक की कहानी क्या थी?

शुक्रवार, 7 अप्रैल 2017

Book Cover of the Day(गोली की आवाज़)


शीर्षक : गोली की आवाज़
लेखक : सुरेन्द्र मोहन पाठक
श्रृंखला : सुधीर कोहली #3

सुधीर कोहली श्रृंखला पाठक सर की लिखी सभी श्रृंखलाओं में से मेरी पसंदीदा श्रृंखला है। इसको पढ़ते हुए दिल्ली का मज़ा आता है जो कि बाकी किरदारों में नहीं है।  अगर इस कवर की बात करूँ तो कवर मुझे ठीक ठाक लग रहा है। एक बंदूकधारी व्यक्ति है जो कि जरूर सुधीर होगा। एक व्यक्ति जेल में बंद है और एक युवती है। आखिर किसकी बन्दूक से चली थी गोली और उस गोली के चलने से कौन जेल गया? शीर्षक और कवर पाठक के मन में इस विषय के प्रति कोतुहल उत्पन्न करते ही हैं। 

गुरुवार, 6 अप्रैल 2017

Book Cover of the Day(बोलना मना है )

शीर्षक : बोलना मना है
लेखक : टाइगर

कवर के ऊपर आर्टिस्ट के हस्ताक्षर है। कुछ स्टूडियो जैसा है लेकिन पढ़ा जा नहीं रहा है। यह कवर काफी हद तक शीर्षक के साथ इन्साफ करता है। मर्डर मिस्ट्री है तो बंदूकधारी दो किरदार हैं और एक औरत चुप रहने का इशारा कर रही है।  टाइगर पे मेरे पास अब तीन उपन्यास हो चुके हैं। पढ़ा अभी तक एक भी नहीं है। जल्द ही पढने की कोशिश करूँगा।

ऐसे प्रासंगिक कवर मुझे पसंद है। ऐसा नहीं है इसको और अच्छा नहीं बनाया जा सकता था। मैं अगर होता तो एक लाश दिखाता और औरत के साथ पर लोगों का काफी बड़ा समूह दिखाता था जिसने ऐसे ही ऊँगली मुँह पर रखी हुई है।

लेकिन ये भी ठीक ठाक है। काफी दिनों बाद कोई प्रासंगिक कवर दिखा है तो इसमें मीन मेख नहीं निकालूँगा।

हाँ, एक सवाल आप लोगों से।  आपको किस तरह के कवर पसंद हैं। जो शीर्षक और कहानी के अनुरूप हों या कैसे भी बस सुन्दर होने चाहिये?

मंगलवार, 4 अप्रैल 2017

Book Cover of the Day(वक्त का मारा)

शीर्षक : वक्त का मारा 
लेखक : अनिल सलूजा

इस किताब के कवर ने ही मेरे अन्दर इसको पढने के लिए कोतुहल जागृत किया था। मुझे लगा था कि कवर में दर्शाया गया सीन उपन्यास में होगा लेकिन ऐसा कुछ था नहीं। कवर का उपन्यास की कहानी से दूर दूर तक कुछ लेना देना नहीं था। लेकिन फिर भी कहानी रोचक थी।

कई बात कवर और उपन्यास ऐसे ही होते हैं। कवर को आकर्षक बनाने के लिए उसमे कुछ भी डाल देते हैं और पाठक को बाद में पता चलता है कि कवर और उपन्यास के कथानक का कुछ लेना देना नहीं है। ऐसे में अगर कहानी सही है तब पाठक ज्यादा बुरा नहीं महसूस करता है लेकिन अगर कहानी कमजोर या खराब निकली तो अपनी को ठगा हुआ जरूर महसूस करेगा।

आपका क्या ख्याल है?

लोकप्रिय पोस्ट