गुरुवार, 6 अप्रैल 2017

Book Cover of the Day(बोलना मना है )

शीर्षक : बोलना मना है
लेखक : टाइगर

कवर के ऊपर आर्टिस्ट के हस्ताक्षर है। कुछ स्टूडियो जैसा है लेकिन पढ़ा जा नहीं रहा है। यह कवर काफी हद तक शीर्षक के साथ इन्साफ करता है। मर्डर मिस्ट्री है तो बंदूकधारी दो किरदार हैं और एक औरत चुप रहने का इशारा कर रही है।  टाइगर पे मेरे पास अब तीन उपन्यास हो चुके हैं। पढ़ा अभी तक एक भी नहीं है। जल्द ही पढने की कोशिश करूँगा।

ऐसे प्रासंगिक कवर मुझे पसंद है। ऐसा नहीं है इसको और अच्छा नहीं बनाया जा सकता था। मैं अगर होता तो एक लाश दिखाता और औरत के साथ पर लोगों का काफी बड़ा समूह दिखाता था जिसने ऐसे ही ऊँगली मुँह पर रखी हुई है।

लेकिन ये भी ठीक ठाक है। काफी दिनों बाद कोई प्रासंगिक कवर दिखा है तो इसमें मीन मेख नहीं निकालूँगा।

हाँ, एक सवाल आप लोगों से।  आपको किस तरह के कवर पसंद हैं। जो शीर्षक और कहानी के अनुरूप हों या कैसे भी बस सुन्दर होने चाहिये?

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकप्रिय पोस्ट