शीर्षक : कुर्सी वाला डाकू
लेखक : टाइगर
टाइगर के मेरे पास अभी तीन चार उपन्यास पड़े हैं। मैंने इससे पहले उनका कोई भी उपन्यास नहीं पढ़ा था लेकिन शेषनाग शामली श्रृंखला का नाम काफी सुना है। इस उपन्यास के शीर्षक से तो लगता है कि ये किसी नेता के ऊपर है। कवर में इनसेट में जो लोगों का हुजूम झंडे लिये खड़ा है वो भी यही दर्शा रहा है।
कवर बढ़िया बना पड़ा है। हाँ, उपन्यास के हिसाब से है या नहीं ये तो उपन्यास पढ़कर ही पता चलेगा।
लेखक : टाइगर
टाइगर के मेरे पास अभी तीन चार उपन्यास पड़े हैं। मैंने इससे पहले उनका कोई भी उपन्यास नहीं पढ़ा था लेकिन शेषनाग शामली श्रृंखला का नाम काफी सुना है। इस उपन्यास के शीर्षक से तो लगता है कि ये किसी नेता के ऊपर है। कवर में इनसेट में जो लोगों का हुजूम झंडे लिये खड़ा है वो भी यही दर्शा रहा है।
कवर बढ़िया बना पड़ा है। हाँ, उपन्यास के हिसाब से है या नहीं ये तो उपन्यास पढ़कर ही पता चलेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें