गुरुवार, 13 अप्रैल 2017

Book Cover of the Day(खूनी खेल)


शीर्षक : खूनी खेल
लेखक : एस सी बेदी

राजन इक़बाल अपनी तरह की शायद पहले ही किरदार थे। वो किशोर थे जो कि जासूसी करते थे। इस पेशे में होने के कारण खतरों से दो दो हाथ करना उनके लिए सामन्य बात थी। ऐसे वक्त में जब जासूसी उपन्यास केवल वयस्कों के लिए लिखे जा रहे थे तब एस सी बेदी के ये उपन्यास बच्चों को ध्यान में रख कर लिखे गये थे। कवर की आप बात करें तो कवर में किरदार भारतीय न लगकर पश्चिमी लग रहे हैं। कवर मुझे खूबसूरत लग रहा है। मैंने इस उपन्यास को नहीं पढ़ा है तो ये बताने में असमर्थ हूँ कि क्या कहानी के अनुरूप है या नहीं है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकप्रिय पोस्ट