शीर्षक : गोली की आवाज़
लेखक : सुरेन्द्र मोहन पाठक
श्रृंखला : सुधीर कोहली #3
सुधीर कोहली श्रृंखला पाठक सर की लिखी सभी श्रृंखलाओं में से मेरी पसंदीदा श्रृंखला है। इसको पढ़ते हुए दिल्ली का मज़ा आता है जो कि बाकी किरदारों में नहीं है। अगर इस कवर की बात करूँ तो कवर मुझे ठीक ठाक लग रहा है। एक बंदूकधारी व्यक्ति है जो कि जरूर सुधीर होगा। एक व्यक्ति जेल में बंद है और एक युवती है। आखिर किसकी बन्दूक से चली थी गोली और उस गोली के चलने से कौन जेल गया? शीर्षक और कवर पाठक के मन में इस विषय के प्रति कोतुहल उत्पन्न करते ही हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें