सोमवार, 7 नवंबर 2016

Book Cover of the Day(तीर)


शीर्षक : तीर
लेखक : दिनेश ठाकुर

रीमा भारती श्रृंखला के कुछ उपन्यास दिनेश ठाकुर जी ने भी लिखे हैं।  मैंने उनके द्वारा रचित उपन्यासों को अभी तक पढ़ा नहीं है।  ये उपन्यास मेरे पास पड़ा है तो इसे पढना तो निश्चित ही है। तब तक आप कवर को एन्जॉय करें। कवर में एक नृत्य करती हुई लड़की भी है, उम्मीद करता हूँ कथानक में ऐसा होगा। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकप्रिय पोस्ट