शनिवार, 5 नवंबर 2016

Book Cover of the Day(The Blaft Anthology of Tamil Pulp Fiction)


पल्प फिक्शन हिंदी  में ही नहीं तमिल में भी काफी प्रसिद्ध  है।  इस बात का पता मुझे ब्लाफ्ट पब्लिकेशन द्वारा तमिल से अंग्रेजी में अनुवादित किये गये इस संग्रह को पढने के बाद पता चला। मुझे ये संग्रह बहुत पसंद आया था और उम्मीद थी दो संग्रह के बाद तीसरा संग्रह जल्द ही आएगा। लेकिन अभी तक नहीं आया। इनके कवर पल्प फिक्शन के स्टाइल में ही तैयार थे। 
तो आप इस कवर को एन्जॉय किजिये। अगर आपने किताब नहीं पढ़ी है तो आप लिंक पे क्लिक करके इस किताब के विषय में मेरे विचार जान सकते हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकप्रिय पोस्ट