शनिवार, 16 दिसंबर 2017

मेरी प्यारी बिंदु - फिल्म में उपन्यास के कवर्स

वैसे तो ये ब्लॉग पल्प फिक्शन के कवर्स के लिए बनाया था लेकिन पिछले दिनों मेरी प्यारी बिंदु देखी और उसमे कुछ कवर्स देखे तो सोचा उन्हें भी इधर होना चाहिए। इस फिल्म में नायक एक पल्प साहित्य का लेखक होता है और उसके उपन्यासों के कवर मुझे बहुत पसंद आये थे। अगर आपने फिल्म नहीं देखी तो ज्यादा कुछ नहीं खोया है। हाँ, लेखक के उपन्यासों के लिए इस्तेमाल किये गये कवर काफी अच्छे हैं और उन्हें आप देखिये।











कवर एक इलस्ट्रेटर सौमिन सुरेश पटेल ने बनाये हैं। आशा है वो और उपन्यासों के कुछ कवर्स बनायेंगे।

उनका ब्लॉग ये है।


और उनका फेसबुक पृष्ठ ये है।
फेसबुक पृष्ठ

कवर्स कैसे हैं?? बताना नहीं भूलियेगा।

आपका तो पता नहीं लेकिन इन कवर्स को देखने के बाद मुझे वो उपन्यास पढ़ने की इच्छा है जिनके लिए ये कवर्स बनाये हैं। उम्मीद है कोई लेखक इस बिंदु पर विचार करेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकप्रिय पोस्ट