गुरुवार, 30 मार्च 2017

Book Cover of the Day(बेटी के हत्यारे नही बचेंगे )

शीर्षक : बेटी के हत्यारे नही बचेंगे
लेखक : टाइगर
यह  शीर्षक कहानी के विषय में काफी कुछ कहता है। इसके इलावा चूँकि इधर लिखा है कि ये एक मर्डर मिस्ट्री है तो उम्मीद है पहले हत्यारों के विषय में पता लगाया जाएगा और फिर सजा दी जाएगी। नीले कवर पर चरित्र काफी अच्छे बने हालाँकि कहानी के विषय में ये ज्यादा कुछ बता नही रहे हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकप्रिय पोस्ट