वेद जी का जन्म 10 जून १९५५ को हुआ था। वो हिंदी अपराध गल्प के एक जाने माने लेखक थे। जब 17 फरवरी को उनके देहांत की खबर मुझे मिली तो पहले तो मुझे विश्वास ही नहीं हुआ। फिर पता चला वो कैंसर से जूझ रहे थे। उन्हें मेरी विनम्र श्रद्धांजलि। उनकी याद में इस हफ्ते के बुक कवर्स खाली उन्हीं के उपन्यासों के होंगे।
शीर्षक : दहकते शहर
लेखक : वेद प्रकाश शर्मा
यह वेद जी का पहला उपन्यास था। इससे पहले वो 23 उपन्यास भूत लेखक के तौर पर लिख चुके थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें