शुक्रवार, 11 नवंबर 2016

Book Cover of the Day(एक मुट्ठी दर्द)


लेखक : वेद प्रकाश शर्मा 
राजा पॉकेट बुक्स से छपे इस उपन्यास को वेद प्रकाश शर्मा जी ने एक सामाजिक उपन्यास की तरह लिखने की कोशिश की थी। उपन्यास मुझे अपने मकसद में सफल नहीं लगा था। इस किताब में मनीष गुप्ता की एक लघु कथा हत्यारा फूल थी जो मुझे मूल उपन्यास से ज्यादा मनोरंजक लगी थी।  मुझे पॉकेट बुक्स का ये चलन बढ़ा अच्छा लगता है कि अगर कभी रेगुलर लेखक का लिखा हुए उपन्यास में कम पृष्ठ होते हैं तो वो उसमे एक लघु कथा जोड़ देते हैं जिससे पृष्ठों की संख्या दो ढाई सौ तक पहुँच सके। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकप्रिय पोस्ट