बुधवार, 2 नवंबर 2016

Book Cover of the day(बारूद सनी मांग)


शीर्षक : बारूद सनी मांग 
लेखक: सूरज 
'अक्सर हिंदी पल्प फिक्शन के कवर के ऊपर जो तसवीरें बनती थी उनमे बॉलीवुड कलाकारों के चेहरे पे किरदारों को बनाया जाता था।  लेकिन हाल के वर्षों में डिजिटल माध्यम से कवर बनने लगे हैं जिसमे हॉलीवुड के कलाकारों को कवर में उपयोग करा जाने लगा है।  इस कवर को ही देख लीजिये. रेम्बो वाले सिल्वेस्टर स्ताल्लोने इसकी शोभा बड़ा रहे हैं। 
व्यक्तिगत तौर पर  मुझे ऐसे कवर पसंद नहीं आते जो कि तस्वीरों को जोड़ कर बनाये हों और जिसमे पेंटिंग न हुई हो फिर भले ही वो प्रकाशकों की जेब में हल्के पड़ते हो। 
इस मामले में हार्ड केस क्राइम नामक प्रकाशक बढ़िया है। वो अपनी पुस्तकों के लिए बकायदा पेंटिंग बनवाता है। और इसलिए उसके कवर बेहतरीन होते हैं। कल उसका एक कवर पोस्ट करूँगा। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकप्रिय पोस्ट