शुक्रवार, 17 मार्च 2017

Book Cover of the Day(मास्टर माइंड)



शीर्षक : मास्टर माइंड
लेखक : अनिल सलूजा 
श्रृंखला : बलराज गोगिया सीरीज 

मैं आजकल अनिल सलूजा जी का उपन्यास वक्त का मारा ही पढ़ रहा हूँ। हिंदी पल्प फिक्शन की तरफ जबसे देखना शुरू किया है एक से एक नये नाम सुनने को मिलते हैं और ये जानकर अचरच होता है कि कितना समृद्ध हुआ करता था कभी ये। 
इस कवर की बात करें तो ये कवर मुझे काफी पसंद आया। एक तरह की नोइरिश फीलिंग आती है कवर को देखकर। आपका क्या ख्याल है ?

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकप्रिय पोस्ट