सोमवार, 30 जनवरी 2017

Book Cover of the Day(मर्डर प्लान)

शीर्षक : मर्डर प्लान
लेखक : राज

मर्डर प्लान के कवर की बात करें तो इसमें दो औरतें और चार मर्दों को दिखाया गया है। तीन मर्दों का रूप ही इस तरह का है कि वो खलनायक जान पड़ते हैं। अब ये किसके मर्डर का प्लान है और ये प्लान किसने और क्यों बनाया है ये तो उपन्यास पढ़कर ही पता चलेगा। कवर का बैकग्राउंड हरे रंग का है जिसमे कुछ तसवीरें चस्पा कर दी गयी हैं। इससे कवर मुझे तो इतना आकर्षक नहीं लग रहा है। अगर यही चीजें पेंट करी होती तो काफी अच्छा प्रभाव पड़ता। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकप्रिय पोस्ट