मंगलवार, 15 नवंबर 2016

Book Cover of the Day(एक नदी दो पाट)

शीर्षक : एक नदी दो पाट
लेखक : गुलशन नंदा

हिंदी पल्प फिक्शन में रोमांटिक साहित्य भी बहुत प्रसिद्ध हुआ करता था। और गुलशन नंदा जी रोमांस लिखने वालों में एक अग्रणी थे। उनकी प्रसिद्धि ऐसी थी कि उनके आने वाले उपन्यासों की प्री-बुकिंग होती थी और बड़े बड़े विज्ञापन भी निकलते थे।
कवर मुझे बेहतरीन लग रहा है। आप उससे कहानी का अनुमान लगा सकते हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकप्रिय पोस्ट