सोमवार, 24 अक्तूबर 2016

Book Cover of the Day(रक्तपिपासु)



शीर्षक : रक्तपिपासु 
लेखक : राजभारती
श्रृंखला : अग्निपुत्र
(अग्नि पुत्र एक ऐसा जीव है जो चिरकाल से धरती पर विचरण कर रहा है। इस श्रृंखला में वो अपने विचित्र अनुभावों की दास्तान को सुनाता है। इधर रक्तपिपासु का मतलब रक्त पीने वाला है। मुझे तो उपन्यास पसंद नहीं आया था। हाँ, आवरण जरूर दिलचस्प लगा था।)

2 टिप्‍पणियां:

  1. उत्तर
    1. जी पूरी सीरीज मिलना तो मुश्किल सा ही है। मेरे पास भी कुछ ही उपन्यास मौजूद हैं। हाँ, रवि पॉकेट बुक्स ने शायद अग्निपुत्र श्रृंखला के कुछ उपन्यास प्रकाशित किये हों। आप उन्हें फेसबुक पर सम्पर्क कर सकते हैं। उनके माध्यम से किताब मँगवाई जा सकती हैं। https://www.facebook.com/ravipocketbooks/ 

      हटाएं

लोकप्रिय पोस्ट