मंगलवार, 28 मार्च 2017

Book Cover of the Day(कोहराम)





शीर्षक : कोहराम
लेखक : विक्की आनंद

हिंदी पल्प में पहले  पाश्चात्य पल्प की तरह कवर पहले पेंट किये जाते थे।  लेकिन जब से प्रिंटिंग के सॉफ्टवेर सस्ते हुए उन्होंने बॉलीवुड के अदाकारों को फोटोशॉप में जोड़कर कवर तैयार करना शुरू किये। ये पेंट कराने से सस्ता पड़ता था और जल्दी भी बन जाता था। लेकिन मुझे व्यक्तिगत तौर पर ऐसे कवर कतई पसंद नहीं आते।
आपका क्या ख्याल है? अगर ऊपर वाला कवर पेंट किया होता तो वो बेहतरीन लगता। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकप्रिय पोस्ट