शीर्षक : 32 Caliber
लेखक : Donald McGibney
मैंने इस किताब को दो हज़ार चौदह की जनवरी में खत्म किया था। उस वक्त किताब मुझे पसंद आई थी। इसका कवर मुझे काफी आकर्षक लगता है। आपका क्या ख्याल है?
किताब जब पहली बार देखते हैं तो उसका आवरण ही है जो आपको उसे उठाने को मजबूर करता है। शायद यही कारण है कि अंग्रेजी में Don't Judge a book by its cover कहा जाने लगा क्योंकि लोग आवरण देखकर ही किताब का अंदाजा लगाने लगे थे। हाँ, एक अच्छा आवरण किताब के अच्छे होने की गारंटी नहीं होता है लेकिन एक अच्छी किताब पर लगा हुआ अच्छा कवर उस किताब के प्रति पाठकों का कोतूहल जरूर बढ़ा सकता है। यह ब्लॉग ऐसे ही कलात्मक और आकर्षक आवरणों के लिए हैं। उम्मीद है आपको यह प्रयास पसंद आएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें