शुक्रवार, 30 दिसंबर 2016

Book Cover of the Day(कौन जीता कौन हारा )

शीर्षक : कौन जीता कौन हारा
लेखक : रीमा भारती
इस कवर को देखें तो इसमें एक विशेषता दिखेगी। कवर के शुरूआती किरदार पेंट किए हैं और पीछे के किरदार किसी पश्चिमी फिल्म पोस्टर से लिये गये हैं। फोटो शॉप का इस्तेमाल है लेकिन ये अच्छा है या बुरा ये मैं नहीं कह सकता। मुझे आगे वाले किरदार तो अच्छे लग रहे हैं लेकिन पीछे वाले किरदार इतने अच्छे नहीं लग रहे हैं। आपका क्या ख्याल है?

गुरुवार, 29 दिसंबर 2016

Book Cover of the Day(सीक्रेट एजेंट)



शीर्षक : सीक्रेट एजेंट 
लेखक : सुरेन्द्र मोहन पाठक
श्रृंखला : नीलेश गोखले #२

नीलेश गोखले सीरीज का दूसरा  उपन्यास। ईमानदार हो चुके नीलेश को अपने पापों की सजा भुगतनी पड़ी थी। इस उपन्यास में उसे एक मौका मिलता है जिससे वो अपना खोया रूतबा हासिल कर सकता है।  नीलेश गोखले सीरीज में केवल दो ही उपन्यास आए थे और दोनों ही मुझे पसन्द आए थे।
इसका कवर उतना आकर्षक नहीं है और कहानी के साथ न्याय भी नहीं  करता है। कवर में कोकेशियन लोग हैं जिनका कहानी से कोई लेना देना नहीं है। ऐसे कवर मुझे बेहद खराब लगते हैं।

मंगलवार, 27 दिसंबर 2016

Book Cover of the Day(आगजनी)

 
शीर्षक : आगजनी
लेखक : राज

इस कवर को आप गौर से देखें तो एक हिस्से में रेम्बो (सिल्वेस्टर स्टालोन) साहब गोली बरसा रहे हैं और दूसरे हिस्से में वो आग की लपटों के बीच सलीब पे लटके हुए जलते दिखायी दे रहे हैं। बीच में एक महिला का चित्र है जो कि दुखी लग रही हैं। अब इससे कहानी का क्या लेना देना है ये तो कहानी पढने के बाद ही पता चलेगा।
हाँ, आग की लपटों में जलते हुए देखकर मेरे मन में उन महिलाओं का ख्याल उभरा था जिन्हें पुराने जमाने में पश्चिमी देशों में डायन होने के आरोप में ऐसे ही जिन्दा जला दिया जाता था।
खैर, आप कवर एन्जॉय करिये।

सोमवार, 26 दिसंबर 2016

Book Cover of the Day(औरत मेरी दुश्मन)

शीर्षक : औरत मेरी दुश्मन
लेखक : अमित खान

अमित खान जी का ये पहला उपन्यास है जो मैं पढ़ रहा हूँ। अभी तक कुछ ही पृष्ठ पढ़े हैं। देखें कैसा होता है। आपने अमित खान जी के उपन्यास पढ़े हैं? यदि हाँ तो कौन कौन से आपको अच्छे लगे? 

शुक्रवार, 23 दिसंबर 2016

Book Cover of the Day(डायन)

शीर्षक : डायन
लेखक : वेद प्रकाश शर्मा

वेद जी अक्सर थ्रिलर लिखते हैं। ये उनका पहला उपन्यास था जो कि एक थी डायन नाम की फिल्म के प्रमोशन के तौर पर रिलीज़ हुआ था। इसके दूसरा भाग डायन २ के नाम से निकला था।
कवर मुझे ख़ास अच्छा नहीं लगा। फोटोज की जगह पेंटिंग होती तो ज्यादा मज़ा आता।

बुधवार, 21 दिसंबर 2016

Book Cover of the Day(दस लाख)

पेपरबैक संस्करण
ई बुक संस्करण
शीर्षक : दस लाख 
लेखक : सुरेन्द्र मोहन पाठक
श्रृंखला : जीत सिंह #१

जीत सिंह वो किरदार है जिसको लेकर पाठक साहब के उपन्यास हार्पर ने छापने शुरू किए। हिंदी पल्प के उपन्यास पहली बार कोई अंतर्राष्ट्रीय प्रकाशक छाप रहा था। वो अलग बात थी कि उन्होंने शुरुआत जीत सिंह के सातवें उपन्यास को छापकर की थी। दस लाख इस श्रृंखला का पहला उपन्यास है जिसमे जीत सिंह जुर्म की दुनिया में पहली बार कदम रखता है। उम्मीद है हार्पर वाले इस सीरीज को रीप्रिंट करेंगे।

उपन्यास चूँकि काफी पहले छपा था तो मैंने इसका ई बुक संस्करण ही पढ़ा था। अगर दोनों कवर्स की तुलना करूँ तो मुझे पहला वाला ज्यादा आकर्षक लग रहा है। आपकी क्या राय है?

मंगलवार, 20 दिसंबर 2016

Book Cover of the Day(आखिरी फैसला)

शीर्षक : आखिरी फैसला
लेखक : राज
कवर के ऊपर ये लिखा हुआ है :
एक मुजरिम ने खुद ही जज बनकर जब एक भयंकर आखिरी फैसला लिया तो...
इस एक वाक्य से काफी बातें स्पष्ट हो जाती हैं। आप कहानी का एक अंदाजा लगा सकते हैं।


रविवार, 18 दिसंबर 2016

Book Cover of the Day(इंसानियत के दुश्मन)





शीर्षक : इंसानियत के दुश्मन
लेखक : राज

कवर को देखने से काफी हद तक कहानी के विषय में पता चल रहा है।  क्या आपने राज के नावेल पढ़े हैं?? कैसे होते हैं?

शुक्रवार, 16 दिसंबर 2016

Book Cover of the Day(सौतन मांगे इंसाफ)

शीर्षक : सौतन मांगे इंसाफ
लेखक : भारत

राज कॉमिक्स की साईट पे भारत नाम के लेखक के कई उपन्यास मौजूद हैं। अब मुझे ये नहीं पता है कि इस लेखक का वाकई में कोई वजूद है या ये एक भूत लेखक है। हाँ, उपन्यास का कवर जरूर आकर्षक है। 

बुधवार, 14 दिसंबर 2016

Book Cover of the Day(एक हसीना थी)


शीर्षक : एक हसीना थी 
लेखक : ओम प्रकाश शर्मा 
सीरीज : विक्रांत सीरीज
यह उपन्यास मैंने पिछले साल पढ़ा था। उस वक्त मैं मुंबई में था और अक्सर चर्चगेट स्टेशन से हिंदी पल्प उपन्यास खरीद लिया करता था। मैंने जनप्रिय लेखक ओम प्रकाश शर्मा का काफी नाम सुना था और जब इस उपन्यास पे ओम प्रकाश शर्मा लिखा देखा तो सोचा कि शायद उन्हीं का उपन्यास होगा। लेकिन बात में मन में शंका जागी थी कि ये कोई ओर ओम हैं। बहरहाल उपन्यास पढ़ा था और उसके विषय में अपने ब्लॉग में लिखा भी था। आप शीर्षक पे ऊपर क्लिक करके मेरे विचार पढ़ सकते हैं।

हाँ, कवर की बात करें तो प्रकाशकों द्वारा पैसे बचाने का ये नया हथकंडा है। किसी भी कोकेशियन मॉडल की या हॉलीवुड कलाकारों की फोटो गूगल से उठा कर चेप देते हैं। यही इस कवर के साथ हुआ है। इसका कवर काफी अच्छा बन सकता था।

आप उपन्यास पढना चाहेंगे तो आपको इसका ई बुक संस्करण डेली हंट से मिल जाएगा। लिंक निम्न है:

डेली हंट

हाँ, डेली हंट में पढने के लिए आपके मोबाइल या टैब में यह एप्प इन्सटाल्ड होना चाहिए। 

मंगलवार, 13 दिसंबर 2016

Book Cover of the Day(गवाही)

शीर्षक : गवाही 
लेखक : सुरेन्द्र मोहन पाठक
श्रृंखला : नीलेश गोखले

जहाँ पहले प्रकाशक एक बार में पेंटर से पूरा कवर बनवाता था वहीं आजकल वो कुछ किरदार को बनवा देता है और फिर उन अलग अलग किरदारों को कंप्यूटर की मदद से अलग अलग तरीके से लगाकर नए कवर बनवा देता है। तौर पर मुझे ये तरीका पसंद नहीं आता है। मुझे लगता है इससे किताब अपनी आइडेंटिटी खो देती है लेकिन शायद प्रकाशक को ये सस्ता पड़ता है और उनके लिए तो किताब छापना एक व्यापार ही है। इस कवर में भी ऐसा ही किया गया है। सिगार वाला आदमी, फोन लगाए हुए लड़की ये सब राजा से प्रकाशित अन्य उपन्यासों में मिल जायेंगे। बस किस कोण से लगे हैं उसका फर्क रहता है। 

शुक्रवार, 9 दिसंबर 2016

Book Cover of the Day(साँपों के शिकारी)

शीर्षक : साँपों के शिकारी
लेखक : इब्ने सफ़ी
श्रृंखला : इमरान सीरीज

इब्ने सफी के इमरान सीरीज के उपन्यास मुझे इतने पसंद नहीं आते हैं। मुझे जासूसी दुनिया सीरीज के उपन्यास ज्यादा बेहतर लगते हैं। लेकिन हार्पर हिंदी द्वारा प्राकशित इन उपन्यासों के कवर बड़े ही खूबसूरत होते हैं और हिंदी पल्प के कवर जैसे ही होते हैं।
तो लुत्फ़ उठाइये इस कवर का। 

गुरुवार, 8 दिसंबर 2016

Book Cover of the Day(हमला)


शीर्षक : हमला
लेखक : अनिल मोहन
श्रृंखला : मोना चौधरी / देवराज चौहान

मोना चौधरी और देवराज चौहान अनिल मोहन जी के मुख्य किरदारों में से हैं। जहाँ देवराज चौहान डकैती मास्टर है वहीं मोना चौधरी भी ऐसी बला है जो पैसों के लिए किसी के ऊपर भी गिर सकती है। और जिसके ऊपर वो गिरती है उसकी हस्ती मिट जाती है। देवराज चौहान अक्सर मुंबई में कार्य करता है वहीं मोना दिल्ली में सक्रिय रहती है। इस उपन्यास में इन दोनों दिग्गजों की भिडंत होती है। उपन्यास मैंने नैनीताल घूमने जाते वक्त पढ़ा था। इसका दूसरा भाग भी था जो कि मुझे मिल नहीं पाया था।

बुधवार, 7 दिसंबर 2016

Book Cover of the Day(कुबड़ा)


शीर्षक : कुबड़ा 
लेखक : वेद प्रकाश शर्मा 

वेद प्रकाश शर्मा जी का यह उपन्यास मैंने २०१५ में पढ़ा था। उस वक्त मैं मुंबई में रहता था और हिंदी पल्प फिक्शन के प्रति नया नया आकर्षित हुआ था। मेरे पास जो संस्करण है उसका कवर पेज ऊपर वाला है। ये तो नीचे वाला कवर पेज है वो मुझे ज्यादा अच्छा लगा है। आपको दोनों संस्करणों में से कौन सा पेज अच्छा लगा ये जरूर बताइयेगा। उपन्यास के प्रति मेरे विचार आप इधर क्लिक करके जान सकते हैं।  उपन्यास अगर आपने पढ़ा है तो आपको ये कैसा लगा? इस विषय में अपनी राय जरूर दीजियेगा। 




सोमवार, 5 दिसंबर 2016

Book Cover of the Day(हम सब पिशाच हैं)

ते शीर्षक : हम सब पिशाच हैं
लेखक : राजभारती
आज आपके पेश है राजभारती जी के हॉरर उपन्यास 'हम सब पिशाच हैं' का कवर। किताब अगर आप पढना चाहते हैं तो ये डेली हंट पर उपलब्ध है। 

शुक्रवार, 2 दिसंबर 2016

Book Cover of the Day(काला नाग)

शीर्षक : काला नाग
लेखक : दिनेश ठाकुर

रीमा भारती के उपन्यास दिनेश ठाकुर और रीमा भारती के नाम से आते हैं। यहाँ रीमा भारती एक किरदार का नाम है। मैंने कुछ उपन्यास पढ़े हैं और मुझे रोचक लगे। रीमा एक तरीके से माहिला जेम्स बांड हैं।
इस उपन्यास का शीर्षक तो रोचक है ही लेकिन कवर पर न केवल नाग है बल्कि एक कुत्ता भी बना हुआ है। अब उसका क्या अर्थ है वो तो उपन्यास पढने के बाद ही  जान पायेंगे। 

गुरुवार, 1 दिसंबर 2016

Book Cover of the Day(डायन)

स्रोत :http://www.omprakashsharma.com/
शीर्षक : डायन
लेखक : ओम प्रकाश शर्मा

ओम प्रकाश शर्मा जी हिंदी पल्प फिक्शन के वर्तमान पीढी से पहले पीढी के लेखक हैं। वो हिंदी पल्प फिक्शन के स्वर्ण काल में लिखा करते थे।

ये कवर मैंने एक साईट से लिया है जो कि उनको समर्पित है। आप उस साईट पर जाकर इस उपन्यास को पढ़ भी सकते हैं। मैं तो खैर, पढ़ ही रहा हूँ। साईट पर आप इधर क्लिक करके जा सकते हैं। हाँ, उपन्यास पढने के लिये आपको उसमे खाता बनाना पड़ेगा। और हाँ, उधर उपन्यास के स्कैन्ड पेज हैं तो हो सकता है उन्हें पढने में थोड़ी परेशानी हो। लेकिन जब उनके लिखे उपन्यास उपलब्ध नहीं है तो ये एक सराहनीय प्रयास है।

खैर पढ़ने एक बाद बताइयेगा जरूर कि कैसा लगा?

लोकप्रिय पोस्ट